मॉर्निंग वॉक कर रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर से अलग हुई ट्रॉली की चपेट में आने से हुआ हादसा

नंदिनी थाना क्षेत्र का मामला

@CG Prime News

भिलाई. नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा बायपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. मॉर्निंग वाक कर रहे दंपति ट्रैक्टर की ट्रॉली के चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की इलाज के दौरान सांसे थम गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौप दिया.

घटना सुबह लगभग 6.40 बजे के आस पास की है. नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक नुमान सिंह साहू (58) अपनी पत्नी प्रीति साहू (53) और 7 वर्षीय नाती kabya कीर्तन के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान खाद से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी. तभी ट्रैक्टर और ट्रॉली को जोड़ने वाला ज्वाइंटर निकल गया, जिससे ट्रैक्टर आगे निकल गया. ट्रॉली सड़क किनारे चल रहे दंपति को कुचल दिया.

7 वर्षीय नाती ने देखा हादसा

एक्सीडेंट के बाद पति पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची. पति और पत्नी को गंभीर हालत में अहिवारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया. घटना के दौरान महिला के हाथ में छोटा बच्चा भी था लेकिन टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई. नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.