ABVP के मिशन साहसी से जुड़ी जिले की सैकड़ों छात्राएं, जानिए क्या सीखा…

भिलाई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP दुर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन साहसी (आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर) कराया गया। एबीवीपी पदाधिकारियों ने बताया कि, विद्यालय और महाविद्यालय एवं छात्रावासों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सामूहिक प्रदर्शन दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में किया गया। प्रदेश सहमंत्री राशि त्रिवेदी ने कहा की महिलाएं हमारे समाज का नींव है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में देश को हमारे समाज को गौरवांवित किया है चाहे वह महारानी लक्ष्मीबाई हो, रानी चेन्नमा हो कल्पना चावला हो या देवी अहिल्या बाईं होलकर हो। आज के समय में यही हमारे आदर्श होने चाहिए।

साहसी शब्द से हमारा पुराना नाता।

आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना विद्यार्थी परिषद का कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है जिसके तहत पिछले 6 वर्षों में परिषद ने 14 लाख से अधिक छात्राओं को ‘मिशन साहसी बनाया है। डॉ मानसी गुलाटी ने कहा कि अभाविप के मिशन साहसी में साहसी शब्द नया नहीं है। हो सकता है कि मिशन नया हो, मगर साहसी शब्द से हमारा पुराना नाता है। सैकड़ों छात्राओं ने इस प्रशिक्षण ने भाग लिया।

इन्होंने कराया प्रशिक्षण

इसमें प्रशिक्षक राम कुमार पांडेय, भरत साहू, लक्ष्मी तिवारी एवं विद्यार्थी परिषद के दुर्ग विभाग से सयोंजक पलाश घोष, जिला सायोंजक प्रवीण यादव, दुष्यंत साहू, गजानद साहू, पायल राजपूत, भूमि राजपूत, जितेंद्र मोरयनी, भावना वर्मा, वैभव सिंह, पूनम, दीपेश, निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।