Accident: बस्तर में भीषण सड़क हादसा, बाजार से लौट रहे ग्रामीणों की ट्रक पलटी

road accident in baster

4 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बेकाबू ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की पुष्टि एएसपी महेश्वर नाग ने की है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। हादसे में घायल ग्रामीणों को सुरक्षाबलों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

Read more: दुर्ग में स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के छात्र को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….

बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम चांदामेटा के ग्रामीण बाजार करने के लिए ट्रक 407 में सवार होकर कोलेंगे गांव गए हुए थे। बाजार से लौटते वक्त टर्निंग पॉइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

ग्रामीणों और सुरक्षाबल के जवानों ने की मदद

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। ट्रक पटलते देख वहां मौजूद ग्रामीणों और सुरक्षाबल के जवानों ने राहत और बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को तुरंत मौके से निकाला। वहीं 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।