हुक्का बार संचालक गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में वर्षो से चला रहा था हुक्का बार

सरकार की कानूनी से डर नहीं, उड़ा रहे हुक्कआपाइप से धुंए का छल्ला

CG Prime News@Bhilai. बघेरा हाइवे के किनारे रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित था। एफएसटी की टीम रेस्टोंरेंट में गई और धुंआ के छल्ला उड़ा रहे युवक युवतियों को वहां से भगाया। इसके बाद हुक्काबेस मशीन-12, स्पेलम-12 और अलग- अलग फ्लेवर के नशीले पदार्थ को जब्त किया। मामले को दुर्ग कोतवाली पुलिस को सौप दिया। चौकाने वाली बात यह है कि वर्षो से संचालिक हुक्का बार के बारे में थाना को कोई सूचना नहीं थी।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि बघेरा हाइवे से लगे इंडियन प्राइड होटल संचालित है। सूचना पर एफएसटी और थाना की पेट्रोलिंग टीम ने दबिश दी। जहां आरोपी खंडेलवाल कॉलोनी निवासी अंकित वैष्णव पिता मनोहर वैष्णव (30 वर्ष) अवैध रुप से प्रतिबंधित हुक्काबार संचालित कर रहा था। जहां पर दबिश देकर तम्बाकु युक्त उत्पाद पकड़ा गया। इस तंबाकु फ्लेवर से हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। मौके से दर्जनों पॉट, मशीन और नशीले फ्लेवर को जब्त किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा २१(१) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों अधिनियम २०२१ के तहत कार्रवाई की गई।

वर्षो से संचालित हुक्का बार, भनक तक नहीं लगी

पूरे मामले में चौकाने वाली बात यह है कि नेशनल हाइवे पर हुक्का बार वर्षो से संचालित था। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हुक्काबार को पूरी तरह से बंद कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी यह हुक्का संचालक नशीले पदार्थ को परोश रहा था। दुर्ग कोतवाली पुलिस और सीएसपी एसक्वाड को इसकी कानोकान खबर नहीं हुई।
दुर्ग सीएसी मणिशंकर चंद्र ने बताया कि
पहले सूचना नहीं थी। एसटीएफ और दुर्गा कोतवाली की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। हुक्काबार संचालक गिरफ्तार किया है। हमारे पास सीएसपी स्क्वॉयड नहीं है।