भिलाई@CGPrimeNews. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 800 पदों का विज्ञापन निरस्त किया जाएगा। बिलासपुर हाईकोर्ट ने दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को पद निरस्त करने का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने आयुष एसोसिएशन एवं बिलासपुर होम्योपैथी एसोसिएशन की याचिकाओं पर सुनाई के बाद यह निर्णय लिया है।
दायर की गई थी दो याचिकाएं
ज्ञातव्य है कि पूर्व में इन्हीं आठ सौ पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे हाईकोर्ट ने 13 अगस्त 2020 को आदेश जारी कर निरस्त कर दिया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इसके खिलाफ डिवीजन बेंच में रिट अपील दायर की थी। बाद में दिनांक 21 सितंबर 2020 को उसे वापस लेकर उसी दिन फिर से नया विज्ञापन जारी कर दिया। मिशन द्वारा जारी विज्ञापन में आयुष स्नातकों को आवेदन से वंचित कर दिया गया था। इससे क्षुब्ध होकर दो याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की गई थी।