@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शुक्रवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नए कुलपति के रूप में पदभार संभाला। इस विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा का कार्यकाल कुलपति के रूप में 12 सितम्बर 2024 को समाप्त होने के पश्चात् राजभवन के आदेशानुसार नये कुलपति के रूप में संभाग आयुक्त राठौर को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय ( Durg university) के कुलसचिव कुलदीप और विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नये कुलपति राठौर के विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर कुलसचिव कुलदीप ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कुलपति का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् संभाग आयुक्त राठौर ने विश्वविद्यालय के कुल सचिव और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रू-ब-रू चर्चा कर हेमचंद विश्वविद्यालय के गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।

