ईरान में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बेतहाशा बढ़ी गर्मी से लोग हलकान है। यहां दुनिया का सबसे अधिक ताप सूचकांक दर्ज किया गया है।दक्षिण ईरान में डेरेस्टन हवाई अड्डे के पास स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 82.2 डिग्री सेल्सियस हीट इंडेक्स ताप सूचकांक दर्ज किया है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि हो जाती है तो धरती पर दर्ज किया गया यह अब तक का सबसे अधिक तापमान होगा।
तापमान के जांच की मांग की गई
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा की ओर से बताया गया कि गुरुवार को वहां हवा का तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस (102 डिग्री फारेनहाइट) था और 85 प्रतिशत सापेक्ष आर्द्रता ने अभूतपूर्व ताप सूचकांक पैदा किया है। Global warming तापमान की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिका स्थित मौसम विज्ञानी कॉलिन मैकार्थी ने आंकड़े की सटीकता को सत्यापित करने के लिए आधिकारिक जांच की मांग की है। उन्होंने संदेह जताया कि उसी समय में अन्य मौसम केंद्र 30 डिग्री से कम रिपोर्ट कर रहे थे।
क्या है ताप सूचकांक?
ताप सूचकांक एक तरह से यह बताता है कि हवा का तापमान और सापेक्ष आर्द्रता को मिलाकर कितना गर्म महसूस होता है। इसे स्पष्ट तापमान के रूप में भी जाना जाता है। मध्य पूर्व में ईरान और इराक बहुत भीषण गर्मी झेल रहे हैं। Global warming यहां के तापमान में बढ़ोतरी जारी है और यहां चेतावनी जारी की गई है। यहां पहले भी तापमान 50 डिग्री के पार जा चुका है। लोग घरों में बिजली कटौती से परेशान हैं।