कांग्रेस की पहली लिस्ट से विधायक देवेंद्र यादव का नाम गायब, पार्टी नहीं उठाना चाहती कोई जोखिम
CG Prime News@भिलाई. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट से भिलाइनगर प्रत्याशी का नाम गायब है। बता दें कि फिलहाल इस सीट पर विधायक देवेंद्र यादव काबिज हैं। दुर्ग भिलाई के राजनीतिक मामलों के जानकारों का मानना है कि विधायक देवेंद्र यादव पर कोल घोटाले को लेकर मामला चल रहा है। ऐसे में यादव को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी मतदाताओं के बीच गलत संदेश नहीं देना चाहती। दूसरी लिस्ट में भी शायद उन्हें इस वजह से जगह न दी जाए।
ऐसे में विधायक यादव की भिलाई नगर सीट खतरे में पड़ सकती है। इसे लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं। बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव पर कोल घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने पहले से ही शिकंजा कसा हुआ है। कुछ माह पहले उनके घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी। इसके साथ ही रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उन्हें बुलाकर पूछताछ भी की गई थी। पूरे प्रकरण में विधायक यादव की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जानकारों का मानना है कि इन्हीं सब वजहों से उन्हें पहली लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। शायद यही वजह हो कि उन्हें दूसरी लिस्ट में भी जगह न दी जाए। ऐसे में यादव के राजनीतिक जीवन पर भी सवालिया निशान खड़े हो जाएंगे।
किसी भी हालत में चुनाव लड़ने को तैयार
छात्र राजनीति से मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स में आने वाले यादव के बारे में बताया जाता है कि वह अति आत्मविश्वास से लबरेज हैं। उनका मानना है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर भी भिलाइनगर में बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। बहरहाल कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। जब तक दूसरी लिस्ट नहीं आती अटकलों का बाजार यूं ही गर्म रहेगा। विधायक यादव के करीबियों के अनुसार टिकट न मिलने की स्थिति में भी वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।