@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिए। इस बार टॉपर में कई ऐसे बच्चों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बेहद विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बीच पढ़कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। आज हम एक ऐसे ही टॉपर बेटी से आपको रूबरू करवा रहे हैं। इस साल 12 वीं बोर्ड में बालोद जिले के झलमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली हर्षवती साहू ने 96 प्रतिशत अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है। हर्षवती साहू आट्र्स की स्टूडेंट है।
हर्षवती के पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं। रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है। आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है। वहीं हर्षवती ने बताया कि हम मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हर्षवती की इस कामयाबी से विद्यालय और परिजन काफी खुश हैं। झलमला विद्यालय ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
मां भी करती है मजदूरी
हर्षवती का कहना है कि मैंने मेहनत किया और परिणाम मेरे सामने हैं। मेरे शिक्षकों ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया था और मैं उनके विश्वास पर खरा उतर पाई हूं। आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि एक किसान पिता और मजदूर मां की बेटी होने के बाद मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। बता दें इससे पहले हर्षवती ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था। हर्षवती सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी वह बेहतर करना चाहती है।
महासमुंद की महक ने किया है टॉप
महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें महज 34 फीसदी छात्र ही फस्र्ट डिवीजन पास हुए हैं। महक सरायपाली के वुडलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा है। महक अग्रवाल पहले 10वीं की टॉपर रह चुकी हैं। महक ने स्कूल के टीचर्स को इसका श्रेय दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि, महक अग्रवाल को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।