@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@राजनांदगांव. राजनांदगांव शहर में खंडेलवाल समाज के युवा व्यवसायी की झाडिय़ों में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के प्रतिष्ठित फर्म भगवती मेडिकल के डॉक्टर संतोष खंडेलवाल के बेटे अविनाश खंडेलवाल की रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे अधजली हुई लाश मिली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
परिजनों ने बेटे की आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या का शक जताया है।
एक्टिवा लेकर घर से निकला था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश खंडेलवाल (32) बांधा बाजार स्थित अपनी राइस मिल से 16 मई गुरुवार की दोपहर रामाधीन मार्ग स्थित मकान में लौटा था। वह रोजाना राजनंदगांव से बांधाबाजार राईस मिल की देखरेख के लिए आना-जाना करता था। इसके बाद घर में बिना बताए करीब शाम 5 बजे अपनी एक्टिवा लेकर निकाला था।
रात 8 बजे मिली अधजली लाश
पति के अचानक घर से निकल जाने से परेशान पत्नी ने रात में मोबाइल पर पति से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हुआ। घबराए परिजन और दोस्त उसकी तलाश में निकले, फिर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। रात 8 बजे के करीब रेलवे स्टेशन के पास चाबी लगी एक्टिवा खड़ी मिली। वहीं आसपास तलाश करने पर रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे झाडिय़ों में अविनाश की जली हुई लाश मिली। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। इधर मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका पति आत्महत्या नहीं कर सकता उसे मारा गया है।