@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका है। बिलासपुर रेलवे जोन (Bilaspur rail mandal) के 3937 असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर जल्द भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर जोन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रेलवे जोन में सुरक्षा और संरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर तेजी से काम किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 3 हजार 937 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण में 1192 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। रेलवे बोर्ड के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी।
बिलासपुर रेलवे जोन से मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जीएम ने कहा कि रनिंग स्टाफ की समस्या और खाली पदों को लेकर स्थिति साफ है।
स्टाफ की समस्या होगी दूर
रेलवे जोन महाप्रबंधक ने कहा कि जोन के रनिंग स्टाफ की ड्यूटी टाइम और रेस्ट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लोको इंस्पेक्टर हर लोको पायलट की ड्यूटी को ध्यान में रखते हैं। यहां तक की उनके आराम समेत अन्य सुविधाओं को लेकर उनके परिवार के लोगों से भी काउंसिलिंग की जाती है। रनिंग स्टाफ के मामले में हम गंभीर है।
यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम
जीएम नीनू इटियेरा ने कहा कि यही वजह है कि यात्री सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर जोन के अलग-अलग मंडल में काम चल रहा है। ब्लॉक के दौरान कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इस वजह से ट्रेनों को स्थगित या रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

