बिलासपुर। भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है। ये मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजर रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी हो गए। वहीं इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा? इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया।
चार यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया
इस घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम तुरंत शुरू किया गया है। परिचालन में हो रही इस रुकावट के कारण 4 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले रद्द की गई है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की मदद के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनो पर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।