Good News: भिलाई निगम में 32 पदों पर होगी भर्ती, आयुक्त ने भेजा पत्र, जानिए कौन-कौन से पद हैं रिक्त

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। भिलाई नगर निगम में 32 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती होगी। नगर निगम भिलाई में जोन आयुक्त, सहायक अभियंता, राजस्व अधिकारी सहित अन्य पद रिक्त है। जिन्हें जल्द भरा जाएगा। गुरूवार को नगर निगम आयुक्त ने सभी रिक्त पदों को भरने के लिए सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र भेजा है। जिसमें जल्द रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति मांगी गई है।

विधायक ने उठाई थी आवाज
कुछ दिनों पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई निगम के रिक्त पदों को भरने के लिए आवाज उठाई थी। विधायक ने आयुक्त के साथ बैठक की थी। जिसमेें रिक्त पदों को भरने के विषय पर चर्चा की थी। जिसके आद आयुक्त ने पहल करते हुए विभाग को पत्र भेजा है।

यह पद हैं रिक्त
विधायक सेन ने बताया कि जोन आयुक्त के 2 पद, सहायक अभियंता के 4 पद, विधि अधिकारी का 1 पद, राजस्व अधिकारी के 2 पद, स्वास्थ्य अधिकारी का 1 पद, निगम सचिव का 1 पद, उप अभियंता के 10 पद और स्वच्छता निरीक्षक के 4 व राजस्व निरीक्षक के 7 पद रिक्त हैं। बैठक बाद इन रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु मांग पत्र बनाकर निगम आयुक्त के माध्यम से राज्य शासन को भिजवाया गया है ताकि वहां से जल्द से जल्द स्वीकृति प्राप्त होते ही इन पदों पर नियुक्ति की जा सके। आने वाले दिनों में भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार निगम में आगे की कार्रवाई शुरू करने की संभावना बढ़ रही है। वहीं बेरोजगारों में रोजगार की उम्मीद बढ़ी है।