प्लेन में बैठकर झूठी बम की सूचना देना पैसेंजर को पड़ा भारी, रायपुर में इमरजेंसी लेडिंग के बाद युवक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट ( Indigo flight ) में बम की सूचना के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया। इस प्लेन में सवार 150 यात्रियों की जान हलक पर आ गई। बम की सूचना के बाद गुरुवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में यात्रा कर रहे युवक ने क्रू मेंबर को बुलाकर बम होने की बात कही थी। जब प्लेन की जांच की गई तो बम नहीं मिला। जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभावित रहीं उड़ानें
घटना की सूचना मिलते ही माना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं।

क्रू मेंबर को बोला प्लेन में है बम
प्लेन में सवार युवक ने जब क्रू मेंबर को उसने बम होने की बात कही तो फौरन इसकी सूचना पायलट को दी गई। इसके बाद पायलट ने एटीएस से बात कर रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर उतारा गया। आरोपी नागपुर का रहने वाला है। इससे पहले अक्टूबर में भी 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। बाद में ये सभी धमकी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था।

बम होने की सूचना झूठी निकली
रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि फ्लाइट की जांच में कुछ नहीं मिला। विमान में सवार अनिमेष मंडल ने बम होने की झूठी सूचना दी थी। युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के प्रावधानों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा। सामानों और यात्रियों की चेकिंग के बाद विमान को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया है।

नागपुर से कोलकाता जा रहा था युवक
माना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वो कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था। इसी फ्लाइट में सवार युवक ने क्रू मेंबर को बम होने की बात कही थी।

विमान में 150 से ज्यादा यात्री थे सवार
माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम विमान ने विमान की जांच की।