पेशे से नर्स प्रेमिका ने सैनिटाइजर पीते हुए वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाया, फिर झूल गई फांसी के फंदे पर

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स का काम करने वाली युवती ने अपनी मौत के पहले लाइव वीडियो कर अपने प्रेमी को मोबाइल से दिखाया। फिर वह फांसी के फंदे पर झूल गई। वह कई दिनों से बहुत ज्यादा परेशान थी और अपने प्रेमी का इग्नोर बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इसलिए इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बातया कि युवती ने सैनिटाइजर पीते हुए प्रेमी के मोबाइल पर मौत का लाइव टेलिकास्ट किया। फिर पंखे में फंदा बांधकर झूल गई। जब उसकी रूम पार्टनर ड्यूटी से लौटी तब घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना स्थल से मोबाइल को जब्त किया। पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि कोरबा निवासी नीरा कुमारी (24 वर्ष) एक निजी अस्पताल में नर्स थी। यहां सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी के राकेश उर्फ देवानंद के घर में किराए से अपने रूम पार्टनर आशा कुमारी के साथ रहती थी। 2 दिन पहले उसने अस्पताल से छुट्टी लिया था कि बहन के घर जा रही है। मंगलवार की सुबह 9 बजे उसकी रूम पार्टनर आशा मॉल में ड्यूटी करने चली गई। वह 6 बजे घर लौटी। अंदर से बंद दरवाजा को खटखटाया, लेकिन वह नहीं खोली। तब उसने खिड़की से देखा तो नीरा पंखे से झूल रही थी। आशा ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फंदे से उसे नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया। मौके से मोबाइल जब्त कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया।

सैनिटाइजर पीते हुए प्रेमी के मोबाइल पर वीडिये किया

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल की जांच की गई। मौके से मोबाइल मिला उसे जब्त किया है। उसमें जो कंटेंट मिले है उससे मुताबिक प्रेम प्रसंग का मामला प्रतित हो रहा है। मर्तिका नीरा जिस युवक के मोबाइल में नीरा ने मैसेज किया है कि तुम मुझे इगनोर क्यों कर रहे हो। मैं सैनियाइजर पीकर जान दे रही हूं। उसे मोबाइल पर वीडियो काल कर सैनिटाइजर पीते हुए दिखाया। इसके बाद वह फांसी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से झूल गई।