Girl child rape and murder: साढ़े 3 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, फिर गला दबाकर मार डाला, अंतिम सांस तक मिली जेल

कोरबा. Girl child rape and murder: खाई खजाना देने के बहाने साढ़े 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और गला घोंटकर हत्या के दोषी युवक को कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है। उसे अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा दी है। कोर्ट का फैसला आते ही पुलिस ने दोषी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। मामला 22 अक्टूबर 2021 की है।

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची अपने घर के बाहर 2 सगी बहनों के साथ-साथ सहेलियों संग खेल रही थी। इसी बीच गांव में रहने वाला अर्जुन धनुहार पहुंचा। उसने खेल रही बच्चियों को अपने पास बुलाया और एक दुकान से गुड़़ाखू मंगाया। बच्चियों ने अर्जुन को गुड़ाखू दिया, इसके बाद अन्य बच्चियां चली गईं।

अर्जुन ने साढ़े 3 साल की बच्ची को अपने पास रोक लिया। बच्ची को झांसा दिया कि वह उसे खाई-खजाना खिलाएगा। बच्ची उसकी बातों में आ गई। बच्ची को लेकर खाई-खजाना दिलाने के लिए एक दुकान गया और वहां से बच्ची को अर्जुन एक निर्माणाधीन मकान में ले गया।

जिस मकान में आरोपी बच्ची को ले गया था वह सूना था। अर्जुन ने मासूम बच्ची से दुष्कर्म (Girl child rape and murder) का प्रयास किया। फिर गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी। देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तब परिवार ने उसकी खोजबीन की। देर रात बच्ची मृत अवस्था में निर्माणाधीन मकान के भीतर मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

जिस मकान में आरोपी बच्ची को ले गया था वह सूना था। अर्जुन ने मासूम बच्ची से दुष्कर्म (Girl child rape and murder) का प्रयास किया। फिर गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी। देर शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तब परिवार ने उसकी खोजबीन की। देर रात बच्ची मृत अवस्था में निर्माणाधीन मकान के भीतर मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।