CG Prime news@ रायपुर. बॉलीवुड सहित संगीत की दुनिया के गजल सम्राट पंकज उधास का निधन हो गया है. गजल सम्राट के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. पंकज उधास की बेटी ने ये दुखद खबर शेयर की. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये खबर फैंस के साथ शेयर की है.
पंकज उधास की बेटी नायाब उधास ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘बड़े ही भारी और दु:खी मन से ये बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास जी का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
पद्मश्री से किया गया था सम्मानित
17 मई 1951 को जन्मे पंकज उधास 72 साल के थे. उन्हें 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. चांदी जैसा रंग है तेरा, ‘रिश्ता तेरा मेरा, ‘ना कजरे की धार, ‘मत कर इतना गुरूर, ‘आदमी खिलौना है, ‘जीए तो जीए कैसे जैसे सुपरहिट गाने उन्होंने गाए थे. उनकी गजलें आज भी दिल को छू जाती है.

