कल्याण कॉलेज के पास लावारिस खड़ी पिकअप में लोड था 18 लाख का गांजा, गाड़ी जब्त फरार आरोपियों की तलाश

सब्जी गाड़ी में लोड किया था गांजा, 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त

CG prime News@भिलाई. कल्याण कॉलेज के पास सब्जी और गांजा से लोड एक लावारिस पीकअप खड़ी थी। पुलिस ने तिरपाल हटाकर गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें ऊपर गोभी और नीचे गांजा भरा था। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई। जहां गांजा का वजन कराया, जिसमें 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस ने गांजा और गाड़ी को जब्त किया और गाड़ी मालिक और आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को सूचना मिली कि कल्याण कॉलेज के पास ओडिशा पासिंग पिकअप ओडी-14 वी-4974 दो दिन से खड़ी है। मौके पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची। देखा तो गाड़ी तिरपाल से ढकी हुई थी। पुलिस ने तिरपाल को हटाया। गाड़ी के ऊपर गोभी लोड थी। टीम ने जब गोभियों को हटाया तो नीचे 7 सफेद रंग के प्लास्टिक में गांजा भरा मिला। आस-पास मौके पर कोई नहीं मिला। चालक गाड़ी को खड़ी कर भाग गया था। पेट्रोलिंग टीम ने पिकअप को टोचन कर थाना लाए। जहां गाड़ी से गांजा के पैकेट को निकाला और नापतौल कराया गया। 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिले में सूखा नशा पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। गांजा तस्कर पुलिस के डर से गाड़ी छोड़कर भाग गया। पिकअप गाड़ी से 17 लाख 50 हजार का गांजा जब्त किया है। गाड़ी मालिक और आरोपी की तलाश की जा रही है।