Home » Blog » गैंगस्टर विनोद बिहारी सतना में पकड़ाया, भतीजा सोमू बिहारी को फरार बता रही पुलिस

गैंगस्टर विनोद बिहारी सतना में पकड़ाया, भतीजा सोमू बिहारी को फरार बता रही पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर विनोद बिहारी को मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में सहयोग करने वाला विनोद का भतीजा सोमू बिहारी को पुलिस फरार बता रही है।

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मोहननगर थाना में सहारा बैंक मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने गैंगस्टर विनोद बिहारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था कि बदमाश विनोद बिहारी और भतीजा सोमू बिहारी ने उसे डरा धमकाकर 8 लाख रुपए ले लिया था। इंश्योरेंस के दस्तावेज भी नहीं दिया। जब मैनेजर ने रकम मांगने लगा तो उसे वापस नहीं कर रहा था। न ही इश्योरेंस पॉलीसी की दस्तावेज दे रहे थे। जब उसे पता चला कि उसके खिलाफ जुर्म दर्ज हो गया है।वह दुर्ग से फरार हो गया। एएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीआई बृजेश कुशवाहा की टीम सतना जाकर विनोद को पकड़ा। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ad

You may also like

Leave a Comment