गरियाबंद में बैंक लूटने पहुंचा चूहों का गैंग, लॉकर रूम का सेंसर एक्टिव होते ही बज उठा अलार्म, तुरंत पहुंच गई भारी पुलिस बल, बेरंग लौटना पड़ा

रायपुर. RatsLoot In Bank गरियाबंद में इन दिनों कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद के पंजाब नेशनल में एक बैंक में अलार्म देर रात बज गया। जिससे लोगों में घबराहट हुई कि आखिर बैंक के अंदर ऐसा क्या हुआ? अलार्म बजने के बाद पुलिस कर्मियों का एक पेट्रोलिंग टीम बैंक के सामने आ गया। बैंक की तलाशी ली गई और पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा लोग सोच रहे थे। बैंक के अंदर कुछ भी गलत नहीं पाया गया। बैंक के कर्मचारियों को फिर संदेह हुआ कि चूहों ने परिसर में लगे सेंसर संग छेड़ाछाड़ किया होगा और अलार्म बजा दिया होगा।

इस तरह बज उठा अलार्म

घटना की सूचना पंजाब नेशनला बैंक द्वारा प्रायोजित बैंक- गरियाबंद शाखा में दी गई। आपको बता दें कि बीती रात करीब 11.30 बजे बैंक का चोरी अलार्म बज गया । पास के पुलिस स्टेशन में पुलिस तुरंत कार्रवाई में आ गई और एक बल बैंक पहुंच गया। आज से ठीक तीन दो साल पहले भी इसी बैंक के पिछले हिस्से से सेंध मारने की नकाम कोशिश की गई थी पर वही पुलिस के मौके पर तत्काल आ जाने से चोर सब्बल छोड़ भाग कर खेत से भागते हुए फ़रार हो गया था।

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड

बैंक मैनेजर ने कहा कि करीब 11.30 बजे अलार्म बज गया। जिसकी जानकारी मुझे पुलिस विभाग के द्वारा दी गई और पुलिस फोर्स एक बार में यहां पहुंच गई। कभी-कभी चूहे मोशन सेंसर को सक्रिय कर देते हैं और अलार्म बज जाता है. पुलिस और बैंक स्टाफ ने परिसर की जांच की है। सब ठीक है। बैंक में कोई समस्या नहीं है। वही पुलिस विभाग के द्वारा बैंक मैनेजर को समझाइश दी गई को वो गार्ड जरूर रखें। बैंक में गार्ड की व्यवस्था जरूर रखें।