34 हजार रुपए नकद और ताशपत्ती जब्त
@CG Prime News @Dakshi Sahu Rao
भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत स्थित एव्लॉन होटल में जुआ की महफिल सजी थी। जुआरी हार-जीत का दाव लगा रहे थे। उसी समय पुलिस धमक पड़ी। मौके पर पार्षद व एमआईसी मेंबर मनदीप सिंह भाटिया के साथ 10 रहीसजादे पकड़ा गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 34 हजार रुपए नकद और ताशपत्ती जब्त किया। मोहन नगर थाना में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि होटल एव्लॉन में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। एसीसीयू व थाना की संयुक्त टीम ने मालवीय नगर स्थित होटल एव्लॉन में दबिश दी। जहां कमरा आरोपी कांग्रेस पार्षद मनदीप सिंह भाटिया पिता फत्ते सिंह भाटिया, राहुल बाकलीवाल पिता अनिल कुमार बाकलीवाल, यश बाकलीवाल पिता सुशील बाकलीवाल, हर्ष जैन पिता अशोक जैन, अमन जैन पिता अशोक जैन, नितिन जैन पिता सागरमल जैन, रौनक पाटुदी पिता महेश पाटुदी, बबलू जैन पिता राकेश जैन, राज जैन पिता कैलाश जैन और सौरभ जैन पिता राजकुमार जैन को गिरफ्तार किया है।
होटल एव्लॉन में चला रहे थे जुआ
दुर्ग नगर निगम में एमआईसी मेंबर व पार्षद मनदीप सिंह भाटिया आधी रात को जुआ खेलते पकड़ाए। चौकाने वाली बात यह है कि लुचकी पारा वार्ड-7 के कांग्रेस पार्षद मनदीप सिंह भाटिया दुर्ग नगर निगम के महापौर परिषद में खेलकूद एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी है। समाजिक बुराई जैसे अपराध में पकड़े गए है। इनके साथ राहुल, यश, हर्ष समेत 10 जुआरी जुआ खेलते पकड़ाए है। बता दें पकड़े जाने पर छुटने के लिए बड़ी जुगाड़ लगाएं गए, कइयों के फोन घनघनाएं, लेकिन थाना प्रभारी के आगे किसी की नहीं चली। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
