@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. इंस्टाग्राम में पहले दोस्ती फिर प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बना लिया। उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती संबंध बनाने के लिए नहीं मानी तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कहकर युवती से रेप किया। पीडि़त युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत सुपेला थाना में दर्ज कराई है।
फोटो और वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
सुपेला पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव का रहने वाला प्रथम हरिहरनो ने 2023 में इंस्टाग्राम में दोस्ती कर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया था। लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहा। पीडि़ता द्वारा मना करने पर पीडि़ता व उनके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में दुष्कर्म का रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद आरोपी युवक प्रथम को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
