983 छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी
CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन टैÑफिक कार्यालय नेहरू नगर में लगाये गये प्रदर्शनी में फोरेबल्स पब्लिक स्कूल खुर्सीपार दिल्ली पब्लिक स्कूल पुलगांव, एसआरआई स्कूल कुम्हारी, खालसा पब्लिक स्कूल केपीएस स्कूल नेहरू नगर एवं शारदा विद्याालय वैशाली नगर के कुल 983 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं बाफना टोल प्लाजा में भारी एवं मध्यम वाहन चालको के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया ,जिसमें 150 वाहन चालको की जांच की गई।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज गुरूद्वारा चौक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको को यातायात पुलिस के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा ग्राम गनियारी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में किन -किन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं होती है। वीडियो क्लिप के माध्यम से दिखाया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों का यातायात नियम के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी प्रकार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जयंती स्टेडियम में निरीक्षक पीडी चन्द्रा एवं उनकी टीम ने प्रात: ठहलने वाले बुजुर्ग एवं खेल कूद करने वाले बच्चों तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल खुर्शीपार के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया और भविष्य में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई।

