44 हजार लेकर गायब हो गया ठग - CG Prime News | Hindi News | Breaking News" />44 हजार लेकर गायब हो गया ठग - CG Prime News | Hindi News | Breaking News" />

महिला किसान से फ्रॉड: छड़ व सीमेंट सस्ते में दिलाने का दिया झांसा, 44 हजार लेकर गायब हो गया ठग

सास और बहू परेशान होकर पहुंची थाना

CG Prime News@भिलाई. घर बनाने के लिए छड़ और सीमेंट को सस्ते में दिलाने का झांसा देकर ठग ने महिला किसान से 44 हजार रुपए की ठगी कर लिया। परेशान सास और बहू थाना पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जामगांव आर पुलिस ने बताया कि ग्राम गुियारी भाठापारा निवासी किसान सरिता बाई ठाकुर ने शिकायत की है कि वह पढ़ाई करने के बाद खेती किसानी करती है। १७ जनवरी दोपहर 12.15 बजे एक बिना नम्बर बाइक सवार आया। घर के सामने रुका और पूछा कि मेघनाथ का घर यही हैं। सरिता बोली कि मेघनाथ ही घर है। उसी समय उसकी सास फगनी बाई आ गई। आरोपी ठग ने बोला कि मेघनाथ ने गिट्टी, रेती लिया हैं। उसे वहीं दिलाया है। छड़ और सीमेंट भी हैं, जिसे बाजार से आधे दर पर दिला देगा। गाड़ी पौहा रोड ईटा भट्ठा के पास खड़ी हैं। सरिता और उसकी सास फगनी बाई ठाकुर ने विश्वास कर लिया। सरिता घर से खोमेन्द्र एसबीआई च्वाईस सेंटर गुढियारी से 20 हजार रुपए लेकर आई। वहीं फगनी बाई ठाकुर ने 24 हजार रुपए दिया।

रास्ते में बाइक से उतार कर गायब हो गया धोखेबाज

पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना नम्बर प्लेट की बाइक से आया था। सीमेंट और छड़ दिलाने के लिए पौवारा उसे बाइक में बैठाकर ले गया। रास्ते में रूक गया और सरिता को गाड़ी से उतार दिया। उससे कहा कि बोला कि उसके घर अपनी कापी-डायरी भूल गया है। उसे लाने के लिए गुडियारी घर की तरप निकला। लेकिन लौट कर नहीं आया। वह घर आई और अपने सास से पूछी। सीमेंट बेचने वाला व्यक्ति घर नहीं पहुंचा। 44 हजार रुपए ठगी कर आरोपी भाग गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।