महिला को लिंक भेजकर महिला के खाते से दो बार में निकाली गई रकम
CG Prime News@भिलाई. साइबर ठग ने बैंक केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया और महिल के एक लिंक भेजकर खाते से 2 लाख 99 हजार रुपए की रकम पार कर दिया। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि कविता दुबे (52वर्ष) निवासी सेक्टर 10 सड़क 16 रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 दिसंबर सुबह करीब 9.21 बजे उसके मोबाइल पर केवाईसी अपडेट कराने के लिए मोबाइल नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि केवाईसी अपडेट नहीं करने पर एकाउंट बंद हो जाएगा। इसके बाद पीड़िता ने मैसेज में भेजे लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते एसबीआई जैसा ही वेबसाइट का पेज खुल गया। उसमे नेट बैंकिंग की आईडी व पासवर्ड एवं ओटीपी मांगा। सभी औपचारिका पूरी करने पर भी केवाईसी अपडेट नहीं हुई। इसके बाद शाम करीब 5 बजे फिर से कोशिश की। पहले की तरह आईडी, पासवर्ड और ओटीपी भरने डाल दी। इसके बाद बैंक से खाते पैसा कटने का मैसेज आया। पहली 49 हजार 999 रुपए और दूसरी बार में 2 लाख 50 हजार रुपए का विड्राल हो गया। इस प्रकार उसके खाते से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कुल 2 लाख 99 हजार 999 रुपए की ठगी हो गई है।
