Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

by cgprimenews.com
0 comments


CG Prime News@भिलाई. बेरोजगार युवक को पेन्सिल पैकिंग का काम दिलाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपए का चुना लगाकर फरार हो गया। मामले की षिकायत के बाद पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड अवधपुरी रिसाली भीतेश देशमुख (19वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 दिसंबर को उसके मोबाइल पर वाट्सअप मैसेज आया कि आप यदि घर बैठे पेन्सिल पैकर का कार्य करना चाहते हैं तो नाम रजिस्टर्ड करने के लिए 620 रुपए पेटीएम द्वारा भेजें। पेन्सिल पैकिंग के संबंध में वीडियो मैसेज और वाइस मैसेज भी इसी नंबर से आया था। प्रार्थी बेरोजगार होने के कारण काम मिलने के लालच में 620 रुपए उनके द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड में 18 दिसंबर को दोपहर 2.19 बजे अपने घर से अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से पेटीएम कर दिया। पेमेंट करने के बाद उनके द्वारा बोला गया कि अगले दिन डिलिवरी ब्वाय का कॉल आयेगा। फिर डिलीवरी ब्वाय का कॉल आया। जिसके द्वारा बोला गया कि आपने पेंसिल पैकिंग काम के लिये रजिस्टर किया है। उसको घर तक लाने के लिये 4998 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा। इसके बाद प्रार्थी ने उसी क्यूआर कोड में उसी दिन अपनी मम्मी के मोबाइल नंबर से उनके एसबीआई खाता से पेटीएम कर दिया। पेमेंट करने के तुरंत बाद प्रार्थी को कॉल कर बोला कि जो पेमेंट किये हो उसे दो भाग में करना था। आपको दोबरा पेमेंट करना पड़ेगा। इस तरह से झांसा देकर विभिन्न किश्तों में प्रार्थी ने 100612 रुपए दे दिया। बाद में ठगी का एहसास होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

ad

You may also like