@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत एक ही आधार नंबर से कई बार फर्जी दस्तावेज लगाकर आवेदन करने वाले पालकों के खिलाफ FIR दर्ज होगा। RTE एडमिशन में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच कराई थी। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जिसके बाद डीईओ ने पालक भुनेश्वर कुमार निनान्वे और बनारसी साहनी के विरूद्ध प्रथम प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को दस्तावेज प्रेषित किया है।
प्रवेश किया जाएगा रद्द
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पालकों द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर आरटीई के तहत अपने बच्चों के प्रवेश की प्रत्याशा में एक से अधिक आवेदन किया गया है। सभी आवेदनों में आधार नंबर एक समान है। पता अलग-अलग है। इससे प्रतीत हुआ कि पालकों/आवेदकों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय घोषणा की गई है कि सत्यापन करने पर कोई जानकारी झूठी या असत्य पाई जाती है तो बच्चे का प्रवेश रद्द किया जाएगा। अपने विरूद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई।
