रायगढ़ में पकड़ाए है आरोपी
Raipur. रायगढ़ जिले के थाना कोतरारोड में चोरी (Robary) के ट्रक ट्रेलर (Truck trailor)की कटिंग और पुर्जे बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) ने चोरी के ट्रक ट्रेलर के पुर्जे और कटिंग में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी महबूब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ट्रक ट्रेलर (Truck trailor) (सीजी 11 ए.बी. 1587) को किसी अज्ञात चोर ने 10 दिसंबर 2024 की रात चोरी कर लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें चोरी किया गया ट्रक ट्रेलर रायपुर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद, थाना उरला पुलिस और कोतरारोड पुलिस ने मिलकर इलाके में जांच शुरू की।
वाहनों के कल पुर्जे अलग कर दिया
इस दौरान, एक यार्ड में संदिग्ध रूप से ट्रक के कटे हुए पुर्जे पाए गए, जिसके बाद यार्ड संचालक शेख हमीद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि यह ट्रक ट्रेलर गाजी खान को बेचा गया था और बाद में इसके पुर्जे लाला खान और राजा खान को बेचे गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद माल जब्त कर लिया।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रहीं भूमिका
उरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान (यार्ड संचालक), गाजी खान, अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान और फिरोज उर्फ राजा खान को पकड़ा गया। जिला रायगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना उरला से उनि तेजराम कंवर, आर. दीपक सिंह, आर. सत्येन्द्र प्रधान, आर. नरेश प्रधान और थाना कोतरारोड से प्र.आर. करूनेश राय, चन्द्रेश पाण्डेय, और राजेश खाण्डे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।