Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पत्नी के साथ पहुंचे एसआर हॉस्पिटल, नर्स ने लगाया कोविड़ वैक्सीन

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पत्नी के साथ पहुंचे एसआर हॉस्पिटल, नर्स ने लगाया कोविड़ वैक्सीन

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने पत्नी कृष्णावती पांडेय के साथ एस आर हॉस्पीटल चिखली पहुंचे. जहां हॉस्पीटल की नर्स ने दोनों को कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया. इस मौके पर प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने नर्स की प्रशंसा की. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

इस मौके पर प्रेम प्रकाश पांडेय ने जनता से आग्रह किया है कि शासन के निर्देशों का पालन करें. साथ ही अपनी बारी आने पर कोविड़ वैक्सीन अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा सरकारी केंद्रों में वैक्सीन मुफ्त लग रहा है. कोवीड वैक्सीनेशन निजी अस्पताल में भी लगाए जा रहे है. हॉस्पीटल के डायरेक्टर संजय तिवारी समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा. हॉस्पीटल में कोवीड टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिनेश जैन, डॉक्टर ए. शुक्ला, डॉक्टर एस पटेल, आभा खुटे, हरी साहू, प्रियेश मिश्रा, रमेश पाठक व अफसार निशा निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ad

You may also like

Leave a Comment