पूर्व पार्षद का लापता नाबालिग बेटा राजस्थान में मिला, दुर्ग साइबर सेल ने चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से पकड़ा

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग नगर निगम के पूर्व पार्षद विजय जलकारे का लापता 15 वर्षीय बेटा राजस्थान के बीकानेर जिले में मिल है। साइबर सेल की टीम ने उसका लोकेशन ट्रेस कर सफलता पाई है। फिलहाल बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन बीकानेर के पास रखा गया है। पुलिस की एक टीम रवाना हुई है। वह अपने साथ किशोर को लेकर दुर्ग के लिए निकल चुकी है।

23 मार्च की शाम 4 बजे से दुर्ग दीपक नगर निवासी 15 वर्षीय श्रेयस जलकारे अचानक घर से लापता था। वह अपने साथ अपना मोबाइल तो ले गया था, लेकिन उसे स्विच ऑफ करके रखा हुआ था। परिजनों की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया। उसकी तलाश में जुटी थी। श्रेयस ने अपना मोबाइल बदल लिया था। जब उसने मोबाइल में दूसरा सिम डाला तो उसका लोकेशन ट्रैस हो गया। उसका लोकेशन राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के पोटगेट थाना अंतर्गत मिला। दुर्ग साइबर सेल की टीम ने बिना समय गंवाए पोटगेट पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क किया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने किशोर को पकड़कर चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले किया। दुर्ग पुलिस की एक टीम बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना हुई और आज श्रेयस को अपने साथ दुर्ग लाएगी। बता दें 9वीं कक्षा का छात्र है। श्रेयस के सेक्टर-2 निवासी एक दोस्त ने बताया कि उसका 9 वीं का पेपर बिगड़ गया था। स्कूल में रिजल्ट जारी करने से पहले सभी बच्चों को उनके मार्क्स दिखाते हैं। उसमें श्रेयस के मार्क्स काफी कम थे। इससे वह काफी परेशान था।