Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पूर्व CM भूपेश बोले सेटिंग हो गई, CG में राइस मिलर्स लगा रहे विष्णु जी को 40 का भोग…

पूर्व CM भूपेश बोले सेटिंग हो गई, CG में राइस मिलर्स लगा रहे विष्णु जी को 40 का भोग…

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok sabha chunav 2024) के प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के साथ माहौल भी गरमा रहा है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही सीएम विष्णु देव साय पर भी निशाना साधा। उन्होंने दुर्ग में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भाजपा की सेटिंग हो गई है। भाजपा घोटाले की बात कहती है, लेकिन वो उसी घोटाले के आरोपियों के साथ मिलकर चावल, कोयला और शराब का काम कर रही है। शराब घोटाला को लेकर एसीबी ने अपराध दर्ज किया है, लेकिन संविधान कहता है कि जितना लेने वाला आरोपी है, उतना ही देने वाला भी आरोपी होता है। 12 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगाया उसकी वसूली का क्या हुआ ? जीएसटी का क्या हुआ ? कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका मतलब है कि शराब सप्लायर के साथ मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार की सेटिंग हो गई है।

जनता को सिखाना होगा सबक
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार संविधान को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। ये आम चुनाव नहीं खास चुनाव है। जनता को इस बार भाजपा को सबक सिखाना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में चल रही सभी जन हितैषी योजनाओं को भाजपा बंद करती जा रही है। कांग्रेस 3 लोगों में हर एक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देती थी। भाजपा अब इसे 5 किलो प्रति व्यक्ति कर रही है। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया। राजीवन युवा मितान योजना बंद हो गई।

होटल में बैठकर कर रहे वसूली
भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा चावल घोटाला को लेकर आरोप लगा रही थी। सरकार बनी तो हमने सोचा कि अब चावल का मिलिंग चार्ज कम होगा, लेकिन उल्टा बढ़ गया। भाजपा के मंत्री फाइव स्टार होटल में बैठकर वसूली कर रहे हैं। राइस मिलर 40 रुपए का विष्णु जी को भोग लगा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को दुर्ग स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चुनाव कार्यालय खोला गया। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, गुरु रुद्र कुमार, लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, अरुण वोरा सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।

ad

You may also like