Sunday, January 4, 2026
Home » Blog » वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत, पूर्व सांसद के बेटे की बाइक डिवाइडर से टकराई

वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत, पूर्व सांसद के बेटे की बाइक डिवाइडर से टकराई

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Forest Minister Kedar Kashyap’s nephew dies in a road accident छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की बुधवार को एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के भजीजे निखिल कश्यप (22) की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक से वह नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं।

सीएम ने जताया दु:ख

बता दें कि निखिल बस्तर सीट से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप का बेटा था। उसकी मां वेदवती कश्यप वर्तमान में बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। सीएम साय (CM SAI) ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर हादसे पर दु:ख जताया है। मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है।

cg prime news

वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत, पूर्व सांसद के बेटे की बाइक डिवाइडर से टकराई

बाइक डिवाइडर से टकराई

पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। जानकारी मिलते ही एसएसपी लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे उनके साथ मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। दोनों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक, तीन बाइक पर चार युवक सवार थे। निखिल कश्यप के साथ उसका एक दोस्त स्पोट्र्स बाइक पर पीछे बैठा था। सभी रायपुर से सत्य साईं अस्पताल की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

डिप्टी सीएम ने जताया दु:ख

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदमती कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में मौत की खबर के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दु:ख जताया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है। मृतक का आज अंतिम संस्कार किया गया।

दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट

मौके पर पहुंची 112 ने निखिल के घायल दोस्त को पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया है। जहां युवक का इलाज जारी है। दूसरे युवक के भी सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने निखिल की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

 

ad

You may also like