वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में खाद्य विभाग की छापेमारी, संदेह में कोचिया के पास से पकड़ाया पीडीएस चावल

खाद्य विभाग ने चावल से लोड गाड़ी को जब्त कर सुपेला थाना में खड़ी कराई


CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में खाद्य विभाग ने सुपेला कंट्रेक्टर कॉलोनी में कोचिया के गोदाम में छापेमारी की। जहां संदेह पर 50 बोरी पीडीएस चावल लोड बोलेरो पीकअप को पकड़ा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी को जब्ती कर सुपेला थाना में खड़ी करा दिया।

खाद्य विभाग के कंट्रोलर सीपी दिपांकर ने बताया कि कैंप और सुपेला एरिया में कोचियों द्वारा पीडीएस चावल की तस्करी की शिकायत मिली। कलेक्टर के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। पहले कैंप-2 छावनी किशन तेली के गोदाम पहुंची। जहां टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद सुपेला कंट्रेक्टर कॉलोनी हर्रा साव के गोदाम में दबिश दी। जहां पीडीएस चावल के संदेह में लोड पीकअप को पकड़ा गया। उसमें करीब 50 बोरी चावल लोड था। गाड़ी की जब्ती बनाकर सुपेला थाना में खड़ी किया है। प्रथमदृष्टिया पीडीएस चावल प्रतित हो रहा है। रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अवैध कारोबार के खिलाफ होगी कार्रवाई

वैशाली नगर विधायक विधायक रिकेश सेन ने स्पष्ट कहा है कि कहीं भी पीडीएस चावल तस्करी नहीं होने दी जाएगी। न ही किसी प्रकार के अवैध कारोबार को करने दिया जाएगा। नतीजतन आज वार्ड विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, अवतार सिंह, दविंदर पाल सिंह सहित अन्य युवाओं ने तिरंगा चौक शास्त्री नगर में कुछ लोगों को बोरियां बदल गाड़ी पर चावल लोड करते पकड़ा। उसकी वीडियोग्राफी कर पुलिस को सूचना दी। सुपेला पुलिस ने मौके से वाहन, 50 बोरी चावल समेत दो लोगों को पकड़े और उन्हें थाना लाया है।