नेशनल हाइवे पर टायर फटने से लगी आग, पूरी ट्रक जली

CG Prime News

ट्रक में लोड था लोहे की प्लेट का बंडल

CG Prime News@भिलाई. अंजोरा चौकी रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से ट्रक लोहे की प्लेट लोडकर जा रही थी। अचानक नेशनल हाइवे पर ट्रक का टायर फट गया। जिससे आग लग गई। देखते ही देखते धू-धूकर पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई। सूचना पर दमकल दल पहुंचा और आग को काबू में किया।

दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए विभाग के कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम की घटना है। ट्रक आरजे- 47 जीए 5398 नेशनल हाइवे से जा रही थी। अचानक उसका टायर फट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना हुई। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक ट्रक में लगी आग को बुझा लिया। इस आगजनी में ट्रक पूरी तरह से जल गई। आग बुझाने में अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग, हीरामन, कुलेश्वर, धर्मेंद्र साहू शामिल थे।