दो बाइक और वीडियो कैमरा जल गया
CG Prime News@Bhilai. भिलाई नगर सेक्टर-10 जोनल मार्केट स्थित शुभम जायसवाल के स्टूडियो में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी दो बाइक, कैमरा और दीवान पर बिछे गद्दे में रखे नोट के बंडल भी जल गए। सूचना पर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की घटना है। रोज की तरह शुभम जायसवाल काम खत्म कर स्टूडियो में ताला लगाकर घर चला गया। अचानक दुकान में आग लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फ ायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर दल तत्काल आग बुझाने में जुट गया। दो घंटे में दो गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नोटों का बंडल देख फायर दल हुआ भौचक
एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल फ ायर कर्मियों को मौके पर भेजा गया। जैसे ही आग को बुझाने का काम शुरू किया, वीडियो शूटिंग से संबंधित दुकान में रखे कैमरे जल गए। वहीं अंदर दीवान के गद्दे के नीचे रखे 100 और 500 रुपयों की गड्डियां रखी थीं। करीब 15 से 20 लाख रुपए नकद रहे होंगे, जिसमें कई बंडल जल गए। आधे से अधिक नोटों के बंडल को बचा लिया गया है। आग बुझाने के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है।

