@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। उनके ऊपर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। अपने खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर के बाद शनिवार को मेयर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, भाजपा के वीडियो जारी करने के बाद पुलिस अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है।
कई कांग्रेसियों के खिलाफ FIR
24 जुलाई को सचिन पायलट और पूर्व CM भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए प्रदर्शन करने वाले मेयर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई। सरकारी काम में बाध डालने पर थाना सिविल लाइन में FIR हुई है।
पुलिस से किया सवाल
रायपुर मेयर ढेबर ने प्रेस वार्ता में कहा कि, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिस पुलिस वाले ने मुझे मारा, क्या उनके ऊपर रायपुर के IG और रायपुर के SP एफआईआर करेंगे। मेरी भी हड्डियां तोड़ी गई। मैं जिला अस्पताल में डेढ़ दिन भर्ती था। मेरी पसली में चोट आई और मेरे ही खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।




