@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के चंदूलाल चंद्राकर सरकारी मेडिकल कॉलेज (chandulal chandrakar memorial medical college) की एक महिला प्रोफेसर ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। ठगों ने क्रिप्टो (kripto karanci) में इनवेस्ट के नाम से महिला प्रोफेसर से एक दो नहीं बल्कि 58 लाख से ज्यादा की ठगी की है। महिला प्रोफेसर ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में की है। पुलिस फिलहाल शिकायत को गंभीरता से लेकर इस मामले की जांच में जुट गई है।
टेलीग्राम पर लिंक भेजकर फंसाया
पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल सेक्टर मकान निवासी डॉ. लिपी चक्रवर्ती (46 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वो चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज कचांदुर में नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष है। उनके साथ टेलीग्राम मोबाइल एप पर क्रिप्टोट्रेडिंग के नाम पर 58 लाख 43 हजार 900 रुपए की ऑनलाईन ठगी की गई है।
पहले आई रिक्वेस्ट
पुलिस कॉलर के मोबाइल नंबर और बैंक खाते के जरिए आरपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दूसरे राज्य से हैं। पुलिस जल्द ही एक टीम को भेजकर आरोपियों को पकडऩे की कोशिश करेगी। पीडि़त महिला ने बताया कि उनके फोन में टेलीग्राम मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड है। उसमें क्रिप्टो कैरेंसी में इनवेस्ट करने के लिए एक रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद उनके फोन पर एक दूसरे नंबर से फोन आया था। ठगों ने क्रिप्टो टेड्रिंग के नाम पर अलग-अलग किश्तों में कुल 58 लाख 43 हजार 900 रुपए ट्रांसफर कराए थे।