भिलाई में बिना वैध डिग्री के क्लीनिक चलाते मिली महिला डॉक्टर, बाहर लगी थी मरीजों की कतार, स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस थमाकर क्लीनिक किया सील

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में बिना वैध डिग्री के एक महिला डॉक्टर क्लीनिक चलाते हुए मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के बाद महिला डॉक्टर को नोटिस थमाते हुए उनका क्लीनिक सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रभा पटैरिया नाम की महिला डॉक्टर बिना डिग्री के अपना क्लीनिक संचालित कर रही थी। इतना ही नहीं उसने अपनी फर्जी डिग्री के आधार पर कई बड़े निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तक में सेवाएं दी है। इसकी जानकारी होने पर दुर्ग सीएमएचओ ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

नहीं दिखा पाई डिग्री
दुर्ग जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रूआबांधा बस्ती भिलाई में डॉ. प्रभा पटैरिया बिना वैध डिग्री के आकृति नाम से क्लीनिक का संचालन कर रही है। यहां हर रोज बस्ती के मरीजों का इलाज करती है। जिस शिकायत के आधार पर क्लीनिक में छापा मारा गया। वहां मौजूद महिला डॉक्टर किसी भी तरह का डिग्री नहीं दिखा पाई। साथ ही उसने किस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की यह तक नहीं बता पाई।

टीम का गठन किया गया
मिली जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल की ऐसी डिग्री नहीं है, जिससे वो एलोपैथी का उपचार कर सकें। इसकी जानकारी नोडल अधिकारी ने सीएमएचओ दुर्ग जेपी मेश्राम और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को दी। इसके बाद उनके निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।