बेमेतरा. जिला के ग्राम नांदल में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के चरित्र पर संदेह करते हुए पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना 14 जुलाई की है। बालिका की मौत की बाद 15 जुलाई को पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। दरअसल ग्राम नांदल निवासी हरिशंकर साहू को कुछ दिनों से अपनी बेटी के चरित्र पर संदेह था। इसी शक के आधार पर उसने बेटी के साथ जमकर मारपीट की। अधमरी हालत में जब लड़की को नवागढ़ सरकारी अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने जांच में हुआ खुलासा
नवागढ़ टीआई ए भारद्वाज ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना पर एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस व एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में गंभीरता पूर्व जांच किया गया। पीएम रिपोर्ट में मारपीट की घटना सामने आई। जब सख्ती से पिता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मारपीट के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी।
गांव के परिचित ने उगला राज
मृतक बालिका के पिता ने मारपीट के बाद घटना की सूचना गांव एक परिचित को दी। उसने ही मामला बिगड़ता देख लड़की को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। पुलिस ने पिता के परिचित पर शिकंजा कसा तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पिता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।