मध्य प्रदेश का नकली नोट छापने वाला भिलाई में छुपा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

– 56 लाख रुपए नकली नोट खपा चुका था आरोपी

भिलाई@CG Prime News. मध्य प्रदेश में नकली नोट की छपाई करने वाला मास्टरमाइंड बदमाश पुलिस से बचने भागकर भिलाई के जामुल में छुपा था। दो दिनों से आई राजगढ़ की पुलिस ने जामुल और छावनी पुलिस की मदद से आरोपी नरेश पवार को दबोच लिया। वह 56 लाख रुपए नकली नोट का राजगढ़ में कारोबार कर फरार था। इंदौर से भागकर कैलाश नगर जामुल में छुपा हुआ था।

छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि वर्ष 2003-2017 में इंदौर निवासी नरेश पवार नकली नोट के मामले में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार हुआ था। 16 जुलाई को राजगढ़ में 56 लाख रुपए नकली नोट का कारोबार कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस से बचने राजगढ़ से फरार हो गया। पुलिस उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर खोज रही थी। लेकिन वह भाग कर जामुल कैलाश नगर में किराए के मकान लेकर रह रहा था। राजगढ़ पुलिस ने जामुल व छावनी पुलिस की मदद से आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया। नरेश 56 लाख रुपए के नकली नोट को मार्केट में चला चुका है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए के नकली नोट छापने की फिराक में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी योजना पर पानी फेर दिया।

मध्य प्रदेश में पकड़ाए अन्य आरोपी और नोट छपाई मशीन व कागज

राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने बताया पूछताछ के बाद आरोपी के कमरे की तलाशी ली गई। हालात देखकर पुलिस भी दंग रह गई। यहां नकली नोट छापने का कारखाना चलाया जा रहा था। आरोपी यहां 2000, 500 आरे 200 रुपए के नकली नोट छापता था। यहां से 54 लाख 37 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। उसके पास से 5 प्रिंटर, 2 पेपर कटर, लैपटॉप, एलईडी मॉनिटर, सीपीयू, लैमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट फ्रेम, स्पेशल इंक जब्त किया है।

करोड़ों का कागज जब्त

नकली नोट में इस्तेमाल करने वाला एक करोड़ रुपए का कागज भी जब्त किया गया है। राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि 26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहे से शंकर व रामचंद्र नाम के दो लोगों को एक लाख रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर आगर जिले के आरोपी कमल यादव को पकड़ा। कमल यादव ने पूछताछ के बाद नोटों को छत्तीसगढ़ के भिलाई से लाना बताया गया। साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन सीजी के तहत टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया। यहां भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने एक किराए के मकान से मास्टरमाइंड नरेश पवार को पकड़ा।

Leave a Reply