Fake IAS : छत्तीसगढ़ी टूरा के होशियारी, गोवा के महंगे होटल में रुकने खुद को बताया आईएएस अफसर, कॉन्फिडेंस ऐसा की पुलिस वाले भी सैल्यूट करते रहे

रायपुर। Fake IAS पुलिस ने छत्तीसगढ़ के एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गोवा में आईएएस अधिकारी के रूप में पेश होने और समुद्र तट पर स्थित झोंपड़ियों और डांस क्लबों के संचालकों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरोपी मनोज कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कुमार 5 दिसंबर को गोवा पहुंचा था और टैक्सी से कलंगुट गया था।

अधिकारी ने बताया कि उसने कलंगुट में एक रिसॉर्ट में कमरा बुक किया और टैक्सी चालक से कहा कि वह ओडिशा में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी है और जल्द ही उसका तबादला गोवा में हो जाएगा। कुमार कुछ दिनों बाद गोवा से चला गया और 20 दिसंबर को तटीय राज्य वापस आ गया।

फर्जी पहचान पत्र दिखाया और…

26 दिसंबर की दोपहर को वह कलंगुट में एक पार्किंग क्षेत्र में गया और एक फर्जी पहचान पत्र दिखाकर खुद को आईएएस अधिकारी होने का दावा किया। उसने वहां तैनात पुलिसकर्मियों और पार्किंग कर्मचारियों को यह कहते हुए टैक्सी में बैठा लिया कि वह क्षेत्र का निरीक्षण करना चाहता है। कुमार बागा बीच पर गए जहां उन्होंने दो झुग्गियों का दौरा किया और उनके मालिकों को धंधा बंद करने की धमकी दी।

पुलिस ने कैसे किया पर्दाफाश? 

प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने बागा टीटो लेन के प्रमुख क्लबों का भी दौरा किया और उनसे अपने प्रतिष्ठान बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर वे उनके निर्देशों पर काम नहीं करेंगे तो वे संचालकों को परेशानी में डाल देंगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस और कर्मचारियों को उनके संबंधित स्थानों पर छोड़ दिया और अपने होटल लौट आए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोवा पुलिस ने उनका पर्दाफाश कैसे किया।