बीएसपी की जमीन पर बना लिया फैक्ट्री, प्रशासन ने किया सील, दबंगई से तोड़ा ताला एफआईआर दर्ज

भिलाई@CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र की 70 करोड़ की जमीन पर फिर जबरिया कब्जा कर फैक्ट्री का संचालन करने वाले आईए धास के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने धारा 11 ए के तहत अपराध दर्ज किया है। संचालक ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में संयंत्र प्रबंधन द्वारा लगाए गए ताले व विधिसम्मत की गई सील को भी तोड़ दिया है।

बीएसपी नगर सेवाएं विभाग की इन्फोर्समेंट की टीम ने 19 अप्रैल को संयंत्र के भूमि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की मदद से खुर्सीपार में जीई रोड किनारे बीएसपी की जमीन पर स्थापित फैक्ट्री को कब्जामुक्त कराकर सील कर दी थी। इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपए बताया गया है। खुर्सीपार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग, आईआर विभाग, लॉ विभाग के अधिकारी समेत ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

42 साल बाद करा पाया था बीएसपी कब्जामुक्त

खुर्सीपार, जोन-2 में बीएसपी की 21 हजार वर्गफीट जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर बनाई गई फैक्ट्री का मामला 42 साल से लंबित था। 1980 में ही संयंत्र के संपदा न्यायालय ने डिक्री आदेश पारित कर दिया था। वर्ष 2010, 2012, 2016 और 2020 में कोशिश भी की गई, लेकिन दबाव के चलते सफलता नहीं मिली। इस बार नगर सेवाएं विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में मात्र 20 मिनट में ही अपनी जमीन को कब्जामुक्त करा लिया था।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बीएसपी की जमीन पर लम्बे समय से कब्जा था। उसे खाली कराने बीएसपी प्रबंधन को न्यायालय जाना पड़ा। संपदा न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार के सामने सील की कार्रवाई की गई थी। आरोपी आइए दास प्रशासन द्वारा की गई सील व ताला को तोड़कर फिर घुस गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।