ट्रेनों में अस्थायी कोच की सुविधा, यात्रियों को मिल सके कंफर्म सीट

रेलवे प्रशासन ने तीन ट्रेनों में दी ये सुविधा

CG Prime News@Bhilai. ट्रेनों में यात्री सुविधा बेहतर करने व कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली एक्सप्रेस गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

22894/22893 हावड़ा-साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर तथा साईनगर शिर्डी से 16 दिसम्बर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर को तथा पुणे से 16 दिसम्बर को उपलब्ध रहेगी । इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा हावड़ा से 12 व 15 दिसम्बर को तथा सीएसएमटी से 14 व 17 दिसम्बर को उपलब्ध रहेगी ।