शिवनाथ नदी के किनारे खड़ी थी मंहगी गाडियां, ट्रैक्टर से पहुंची पुलिस तब खुला जुआ का राज

वर्षो से चल रहा था लाखों का जुआ, धमधा एसडीओपी और टीआई को भनक नहीं लगी, क्राइम ब्रांच ने 12 जुआरी दबोचे

@CG Prime News @R.Sharma

दुर्ग. धमधा ग्राम सोनेसरार बस्ती से लगे शिवनाथ नदी के किनारे मंहगी गाडिय़ां और दो पहिया वाहन खड़े थे। ट्रैक्टर पर सवार होकर क्राइम ब्रांच की टीम ने अचानक दबिश दे दी। जहां बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ संचालित था। क्राइम ब्रांच ने चारों तरफ से घेर कर १२ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकि कुछ भागने में सफल रहे। चौकाने वाली बात यह है कि धमधा एसडीओपी और थानेदार को इसकी भनक नहीं लगी। क्राइम ब्रांच ने 75 हजार 300 रुपए नकद और 9 दोपहिया वाहन और 3 कार को जब्त किया। मामले को धमधा थाना को सौप दिया।

धमधा क्षेत्र में काफी लम्बे समय से जुआ खेलाने की शिकायत मिल रही थी। क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में डीएसपी हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिल देव पांडेय की टीम ने शिवनाथ नदी के किनारे अचानक जुआ के फड़ पर धावा बोला। टीम ने जुआरियों को चारों तरफ से घेर लिया। कई जुआरी भागने लगे। टीम के हाथ १२ जुआरी लगे। क्राइम ब्रांच ने उन जुआरियों के कब्जे से 75 हजार 300 रुपए, 9 दो पहिया वाहन और 3 कार को जब्त किया। धमधा थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

क्राइम ब्रांच की टीम ट्रैक्टर से पहुंची

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि 20 लाख से अधिक का जुआ चल रहा है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने रणनीति बनाई। किराए पर ट्रैक्टर बुलायाा। टीआई कपिल देव पांडेय अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। पांच किलो मीटर के पहले जुआडियों के सुटर तैनात थे। टीम अंदर घुस गई। तब उन्हें शक हुआ तो भागने लगे। क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें दौड़ा लिया। जुआ फायनेंसर भी बैग लेकर भागने में कामयाब रहा। 30से 40 जुआरियों में सिर्फ12 जुआरी हाथ लगे। टीम ने जुआरियों से नकद रकम और कार-बाइक जब्त किया।