भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों का कोर्स समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विवि ने कहा है कि, विद्यार्थियों का कोर्स समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे परीक्षाएं और अन्य कार्यों में तकलीफ हो रही। इसके लिए कॉलेजों को नई व्यवस्था बनाकर उन सभी विषयों की एक्स्ट्रा क्लास लगाने को कहा गया है, जिनका कोर्स अधूरा पड़ा है।
सीएसवीटीयू ने कहा है कि, कोरोना काल के बाद से ही कॉलेजों में कोर्स पूरी तरह से संपन्न नहीं हो पा रहा है। कोरोना काल को बीते लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं लौटी है।
प्रीपरेशन लीव का शेड्यूल जारी
सीएसवीटीयू ने कहा है कि, एकेडमिक कैलेंडर निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है। कॉलेजों में बीटेक तीसरा और पांचवा सेमेस्टर का कोर्स निर्धारित समय में पूरा करने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके लिए जरूरत पडऩे पर एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय ने कहा है कि, तीसरे सेमेस्टर परीक्षा की प्रीपरेशन लीव 18 दिसंबर से शुरू होगी।

