Home » Blog » सड़क सुरक्षा माह का समापन: हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहनें, पुलिस चालान के डर से नहीं

सड़क सुरक्षा माह का समापन: हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहनें, पुलिस चालान के डर से नहीं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

हेलमेट और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जारी रहेगा पुलिस का अभियान

CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को एसएनजी स्कूल में किया गया। इस मौके पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने की शपथ ली।

डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि 15 दिनों में 2074 लोग बिना हेलमेट पकड़ाए, वहीं 65 वाहन चालक शराब के नशे में पकड़े गए। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी रामगोपाल गर्ग थे। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अध्यक्षता की। आईजी ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट और चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रयास के साथ साथ आमजन को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। अब आपकी जिम्मेदारी है कि वाहन चलाने के समय यातायात नियमों का पालन करना है। तभी आप किसी सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं।

अब और होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह नहीं समझें कि जागरूकता कार्यक्रम आज समाप्त हो गया। लेकिन अब और भी कड़ाई की जाएगी। दोपहिया वाहन चलाने वाले सभी चालकों के सिर पर हेलमेट होना चाहिए। ताकि स्वयं की सुरक्षा के साथ सही सलामत घर पहुंचें और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। उन्होंने हिदायत दी कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने चेताया कि हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। पुलिस चालान के डर से नहीं। इसे अपने रुटिन में लाना होगा। ताकि आप सुरक्षित सफर कर सकें।

पुलिस और प्रेस सबके लिए होगा अनिवार्य

पुलिस विभाग, प्रेस मीडिया, शासकीय विभाग और आम नागरिकों के लिए हेलमेट अनिवार्य होगा। इस दौरान ब्लाइंड स्पॉट विषय पर प्रस्तुतिकरण, रंगोली, पेंटिग और संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

ये पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में एएसपी अभिषेक झा, भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी, सीएसआईटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष शर्मा, सीआरएम कांउसलर राजीव नायर, प्रोजेक्ट हेड एच करूनाकर, बाफना टोल प्लाजा के मेनेजर अमित कुमार और अन्य अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You may also like