चुनाव आयोग ने की कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग
CG Prime News@भिलाई. चुनाव आयोग ने दो दिन बाद कलेक्टर, एसपी और एएसपी की पोस्टिंग कर दी। वीवीआईपी दुर्ग जिला की जिम्मेदारी एसपी राम गोपाल गर्ग को दी गई है। शहर एएसपी अभिषेक कुमार झा को बनाया है।
चुनाव आयोग ने बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण, रायगढ़ कार्तिकेय गोयल को बनाया है। वहीं बिलासपुर एएसपी अर्चना झा और इफ्फत आरा को खाद्य विभाग की विशेष सचिव के साथ मार्कफेड, नॉन के एमडी की जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि चुनाव के एलान के बाद आदर्श संहिता के तीसरे दिन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया था। इसमें कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ तारण सिन्हा शामिल थे। वहीं दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा को आयोग के निर्देश पर हटाया गया था। इसके अलावा दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव बिलासपुर एएसपी अभिषेक महेश्वरी को हटाया गया था।