@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्यो में रिक्त विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण में उप चुनाव (raipur south legislative assembly election 2024) की घोषणा के साथ ही बुधवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी थी। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है।
40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही दल कमर कसकर मैदान में उतर गए हैं। वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के लिए प्रचार खर्च की सीमा भी तय कर दी है। प्रत्याशी 40 लाख रुपए से ज्यादा नहीं खर्च कर सकेंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में वोटिंग के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी।
होगी कार्रवाई
दूसरे राज्यों से आए चुनाव प्रभारियों के लिए भी गाइड लाइन निर्वाचन आयोग ने जारी की है। नियमों के उल्लंघन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले ने कही है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा ना सकें और चुनाव प्रभावित ना कर सकें, इसलिए 19 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। दक्षिण विधानसभा इलाके में 4 नाका लगाए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले लोगों की जांच की जाएगी।
21 जून को रिक्त घोषित की गई थी सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है।