बुजुर्ग महिला को ट्रक ने रौंदा मौत, भीड़ ने किया चक्काजाम

– पुलिस की मशक्कत कर करीब एक घंटे बाद रोड़ को कराया खाली तब जाकर आवागमत हुआ शुरू

दुर्ग@ CG Prime News. मोहन नगर थाना अंर्तगत सूर्या होटल के पास पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। इस हादसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि नो-इट्री है तो शहर में ट्रक कैसे गुसा। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस की समझाइस के बाद रोड़ को खाली किया गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।आरोपी चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब ११.४५ बजे सूर्या होटल के पास धमधा नाका की घटना है। दुर्ग कैलाश नगर निवासी मालती बेसरा पति नोहर बेसरा (५५ वर्ष) घर से काम करने के लिए निकली थी। पैदल वह धमधा नाका सूर्या होटल के पास पहुंची। उधर धमधा रोड की तरफ से ट्रक सीजी ०४- जे ६२८५ एफसीआई गोदाम से माल लोडकर शहर की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए पीछे से महिला को रौंदते हुए निकल गया। चालक ने ट्रक को नहीं रोका। जब वह फ्लाई ओवर ब्रिज चढऩे लगा तो गाड़ी में लोड अधिक होने के कारण नहीं चढ़ सका। ब्रिज पर ही ट्रक को खड़ी कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं परिजनों व भीड़ को समझाने में पुलिस प्रयास कर रही है।

भीड़ का आरोप आखिर नो इंट्री में कैसे घुसा ट्रक

इस हादसे को लेकर भीड़ उग्र हो गई। शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि सुबह से दोपहर 1 बजे तक नो- इंट्री है। यह ट्रक किसके परमिशन से शहर में घुसा। ऐसे ट्रकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इधर सूचना पर मृतिका के परिजन भी पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर मांग करने लगे।

आक्रोशित भीड़ पुलिस से कर रही चर्चा