दुर्ग के तीन ठिकानों पर दो दिन तक चली जांच
CG Prime News@Raipur. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राइस मिलर के सात ठिकानों पर जांच जारी रही। जहां ईडी दस्तावेजों बोकस बिलिंग चावल के परिवहन के साथ ही कस्टम मिलिंग और वर्क आर्डर की जांच कर रही है। इस समय रायपुर के तिल्दा नवापारा राजिम धमतरी के कुरूद, दुर्गा दीपक नगर, मालवीय नगर, डीएसी, महासमुंद, कोरबा और कटघोरा स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि कोरबा में ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर शनिवार को कटघोरा के दो और गोबरा नवापारा के एक राइस मिलर के यहां छापामारी की कार्रवाई की है। ईडी द्वारा उक्त ट्रांसपोर्टों के यहां जांच पूरी कर ली गई है। कुछ राइस मिलों के यहां छापे की कार्रवाई अब तक जारी है। बता दें कि ईडी ने 20 अक्टूबर को 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें राइस मिलर ट्रांसपोर्टर और कुछ मार्कशीट के जिला अधिकारी शामिल थे। उनसे पूछताछ कर दस्तावेजी साक्ष्य जप्त किया गया है ईडी ने छापे की कार्रवाई के बाद एक दर्जन से ज्यादा नान, मार्कफेड के अफसरों के अलावा राइस मिलर और ट्रांसपोर्टरों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इन सभी को 25 अक्टूबर के बाद से पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज करने और बयान देने के लिए बुलाया है।
ईडी को मिली गड़बड़ी
ईडी को जांच के दौरान चावल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के दस्तावेज मिले हैं। इसमें अफसर राइस मिलों के साथ ही ट्रांसपोर्टर और अन्य लोगों की संलिप्तता होने की बात सामने आई है। इसे देखते हुए सभी के भूमिका की जांच की जा रही है।
हवाला के जरिए खफाया ब्लैकमनी
चावल घोटाला मामले में एड ने जिन राइस मिलर और अफसर के यहां छापे की कार्रवाई के दौरान जो दस्तावेज जप्त किए हैं। उनकी प्रारंभिक पड़ताल में हवाला के माध्यम से लेनदेन करने की जानकारी मिली है। हवाला किन लोगों के साथ और कैसे किया गया। ईडी इसकी पड़ताल कर रही है।

